हो जाएं तैयार.. Flipkart की धमाकेदार Big Billion Days Sale में मिलेगी 80% की छूट

punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 01:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिवाली के आते ही बाजारों में भी खरीददारों की धूम मच जाती है। फिर चाहे वो ऑनलाइन बाजार हो या ऑफलाइन। दिवाली के मौके पर हर जगह सेल का माहौल होता है। कई सारे ऑफर भी देखने को मिलते हैं। हाल ही में फेमस ई-कॉमर्स कम्पनी Flipkart ने भी अपनी बिग बिलियन डेज सेल का ऐलान कर दिया है। Flipkart ने दिवाली से पहले बिग बिलियन डेज़ वाली सेल को लाइव कर दिया है, साथ ही ऑफर, डिस्काउंट और डील्स को भी अपने ग्राहकों के लिए पेश किया।

PunjabKesari

सेल में आईफोन से लेकर android मोबाइल तक सभी पर भारी डिस्काउंट लगने वाले है। इतना ही नहीं यूजर्स बैंक ऑफर्स के फ़ायदे भी ले सकेंगे। Flipkart ने पोस्टर शेयर कर किया हालांकि यह कब से शुरू हो रही इसकी तारीख अभी फाइनल नहीं हुई है। लेकिन हर साल यह सेल दिवाली से पहले और दशहरा के आस पास लगती है। रिपोर्ट के मुताबिक यह सेल अक्टूबर से लाइव हो जाएगी।


PunjabKesari

Flipkart ने जानकारी देते हुए बताया है कि यूजर्स 80% तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज़ पर भारी छूट मिलेगी। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल के पेज को open करते ही सबसे पहले आईफोन से सैमसंग और आन्य फोन पर छूट दिखाई दी है। इसके साथ ही टीवी, फ्रिज, AC इन सबी पर भी भारी डिस्काउंट दिए गए हैं। इसके इलावा होम अप्लायंसेज और फैशन पर भी अच्छे खासे डिस्काउंट दिए गए हैं।

PunjabKesari

Flipkart सेल को आने में अभी थोड़ा समय है और आने वाले दिनों में बाकी डील पर से भी पर्दा उठेगा। जैसे आईफोन की डील से 1 अक्टूबर को परदा उठेगा और सैमसंग फोन पर 3 अक्टूबर को उठेगा। तो जल्दी से अपनी लिस्ट तैयार कर लीजिए, क्योंकि बिग बिलियन डेज सेल जल्द ही आ रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News