Railway ने किया बड़ा ऐलान: अब ट्रेन टिकट पर मिलेगा 3% की छूट! RailOne पर इस दिन से शुरू होगा ऑफर

punjabkesari.in Wednesday, Dec 31, 2025 - 12:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रेल यात्रा करने वाले आम यात्रियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने RailOne ऐप के जरिए अनारक्षित जनरल टिकट बुकिंग पर तीन प्रतिशत की छूट देने का बड़ा ऐलान किया है। यह सुविधा 14 जनवरी 2026 से शुरू होकर 14 जुलाई 2026 तक लागू रहेगी। इस फैसले से रोजाना ट्रेन में सफर करने वाले लाखों यात्रियों को सीधा फायदा मिलेगा और डिजिटल भुगतान को भी बढ़ावा मिलेगा।

RailOne ऐप में बदलाव
रेल मंत्रालय ने इस योजना के लागू होने के लिए रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) को निर्देश दिए हैं कि RailOne ऐप में जरूरी सॉफ्टवेयर अपडेट किए जाएं। तय तारीख से ऐप पर टिकट बुक करते ही यात्रियों को ऑटोमैटिक 3% की छूट मिलना शुरू हो जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम अनारक्षित टिकटिंग प्रक्रिया को और आसान बनाने और डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने के लिए अहम है।


R-Wallet कैशबैक जारी
इससे पहले RailOne ऐप पर जनरल टिकट बुकिंग के दौरान R-Wallet से भुगतान करने पर 3% कैशबैक मिलता था। नई योजना के तहत अब यह सुविधा केवल R-Wallet तक सीमित नहीं रहेगी। यूपीआई, डेबिट कार्ड या अन्य किसी भी डिजिटल माध्यम से भुगतान करने पर भी यात्रियों को तीन प्रतिशत की छूट मिलेगी।


डिजिटल भुगतान को बढ़ावा
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस नए प्रावधान से ज्यादा से ज्यादा लोग डिजिटल भुगतान का इस्तेमाल करेंगे और टिकट काउंटरों पर भीड़ भी कम होगी। खासकर मेट्रो शहरों और उपनगरीय इलाकों में रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह सुविधा काफी लाभकारी साबित हो सकती है।


यात्रियों को सीधे लाभ
RailOne ऐप को रेलवे ने अनारक्षित टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और अन्य सेवाओं के लिए एक सिंगल डिजिटल प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित किया है। अब यात्रियों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि मोबाइल से ही टिकट बुक करना आसान और तेज़ हो गया है। ऐप के जरिए मिली छूट और डिजिटल पेमेंट सुविधा दोनों मिलकर यात्रियों के सफर को सस्ता और सुविधाजनक बनाएंगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News