ओडिशा में विजिलेंस का बड़ा एक्शन: तहसीलदार के घर से मिला नोटों का पहाड़, ₹80 लाख कैश देख अधिकारी भी हैरान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 08:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ओडिशा विजिलेंस ने मंगलवार को कटक जिले के बारंग तहसील में तैनात अतिरिक्त तहसीलदार जितेंद्र कुमार पंडा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई की। विजिलेंस टीम ने एक साथ चार अलग-अलग स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। यह कार्रवाई उनके ज्ञात आय स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों के आधार पर की गई है।

तलाशी के दौरान अतिरिक्त तहसीलदार के आवास से करीब 75 से 80 लाख रुपये नकद बरामद किए जाने की सूचना है। ओडिशा विजिलेंस सेल के एसपी सुशांत बिस्वाल ने बताया कि फिलहाल नकदी की गिनती जारी है, इसलिए बरामद रकम का सटीक आंकड़ा अभी नहीं बताया जा सकता। उन्होंने कहा कि गिनती पूरी होने के बाद सभी विवरण सार्वजनिक किए जाएंगे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सतर्कता विभाग द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद यह छापेमारी शुरू की गई। यह तलाशी अभियान भुवनेश्वर स्थित विशेष न्यायाधीश (विजिलेंस) द्वारा जारी तलाशी वारंट के आधार पर चलाया जा रहा है।

बड़ी विजिलेंस टीम तैनात
इस अभियान के लिए चार उप पुलिस अधीक्षकों के नेतृत्व में एक बड़ी विजिलेंस टीम गठित की गई है। टीम में सात निरीक्षक, एक उप-निरीक्षक, आठ सहायक उप-निरीक्षक सहित अन्य सहायक कर्मचारी शामिल हैं। सभी अधिकारी समन्वय के साथ अलग-अलग स्थानों पर तलाशी की कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं।

कई संपत्तियों पर एक साथ छापा
तलाशी अभियान के तहत भुवनेश्वर में स्थित दो आवासीय संपत्तियों की गहन जांच की जा रही है। इनमें बरगड़ क्षेत्र के गोपालुनी नगर में स्थित एक तीन मंजिला भवन और बरगड़ ब्रिट कॉलोनी में स्थित एक अन्य तीन मंजिला भवन शामिल हैं। इसके अलावा खुर्दा जिले के सनपल्ला इलाके में स्थित एक दो मंजिला इमारत पर भी विजिलेंस की कार्रवाई जारी है।

कार्यालय में भी जांच
आवासीय परिसरों के साथ-साथ कटक जिले के बारंग तहसीलदार कार्यालय में स्थित जितेंद्र कुमार पंडा के कार्यालय कक्ष की भी तलाशी ली जा रही है। यहां से आधिकारिक रिकॉर्ड, फाइलें और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच की जा रही है, ताकि अधिकारी की चल और अचल संपत्तियों का आकलन किया जा सके और उनकी तुलना ज्ञात आय स्रोतों से की जा सके। सूत्रों के मुताबिक, तलाशी के दौरान दस्तावेज, कीमती सामान और अन्य सामग्रियां भी बरामद की गई हैं, जिनकी विस्तृत जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News