New Car Offers: नए साल पर कार खरीदने वालों के लिए बड़ी राहत, टैक्स पर मिलेगी 50% की छूट
punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 09:33 PM (IST)
नेशनल डेस्क: नए साल की शुरुआत राजस्थान के वाहन खरीदारों के लिए राहत भरी खबर लेकर आई है। राज्य सरकार ने नई गाड़ी खरीदने वालों को बड़ी सौगात देते हुए वाहन कर में भारी कटौती का ऐलान किया है। इस फैसले से न सिर्फ आम लोगों को आर्थिक राहत मिलेगी, बल्कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी नई रफ्तार आने की उम्मीद है।
वाहन टैक्स में कितनी छूट?
सरकार के फैसले के मुताबिक, नए वाहनों पर लगने वाले वाहन कर में 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। इससे कार, बाइक और अन्य नए वाहन खरीदने की कुल लागत में सीधा असर पड़ेगा और ग्राहकों की जेब पर पड़ने वाला बोझ काफी कम हो जाएगा।
वाहन खरीद को मिलेगा बढ़ावा
राज्य सरकार का कहना है कि इस कदम का मकसद वाहन खरीद को प्रोत्साहित करना है। टैक्स में छूट मिलने से लोग नई गाड़ियां खरीदने के लिए आगे आएंगे, जिससे वाहन बिक्री बढ़ेगी और बाजार में मांग को मजबूती मिलेगी।
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए सकारात्मक संकेत
यह निर्णय राज्य की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए भी बेहद अहम माना जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि टैक्स में राहत से डीलरों और निर्माताओं दोनों को फायदा होगा, जिससे रोजगार और राजस्व में भी इजाफा हो सकता है।
