ओडिशा में सेप्टिक टैंक में दम घुटने से पांच की मौत

punjabkesari.in Sunday, Sep 02, 2018 - 05:41 PM (IST)

कोरापुट (ओडिशा): ओडिशा में रायगढ़ जिले के एक गांव में एक निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में प्रवेश करने के बाद दम घुटने से रविवार को एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई और एक अन्य बेहोश हो गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) वाई जगननाथ राव ने बताया कि रायगढ़ के दुरगी गांव में हादसा उस समय हुआ जब टैंक में प्रवेश करने वाली महिला कर्मचारी भीतर फंस गई और उसे बचाने के लिए एक के बाद एक पांच लोग अंदर घुसे।

राव ने बताया, ‘टैंक के भीतर दम घुटने से सभी पांचों लोगों की मौत हो गई। सेप्टिक टैंक के कुछ स्लैब को हटाने के बाद स्थानीय लोग उन्हें निकाल सके।’ एसपी ने बताया कि छह पीड़ितों को जिले के बिस्समकटक इलाके में एक अस्पताल ले जाया गया। राव ने बताया, ‘उनमें से पांच को मृत घोषित कर दिया गया जबकि छठे व्यक्ति का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई गई है।’ उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News