पालघर में अपशिष्ट शोधन संयंत्र की सफाई करते 3 श्रमिकों की दम घुटने से मौत, 1 लापता

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2024 - 08:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र में पालघर जिले के एक आवासीय परिसर में एक अपशिष्ट शोधन संयंत्र में सफाई के दौरान दम घुटने से तीन अनुबंधित श्रमिकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि एक अन्य श्रमिक लापता है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई के बाहरी इलाके विरार के एक निजी आवासीय परिसर में 25 फुट गहरा अपशिष्ट शोधन संयंत्र है जिसकी सफाई के लिए इन श्रमिकों को लगाया गया था।

विरार थाने के अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि चार श्रमिक पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे सफाई के लिए संयंत्र के अंदर गये लेकिन वे बाहर नहीं आये। अधिकारी ने बताया कि तत्काल स्थानीय अग्निशमन कर्मियों को बुलाया गया जिन्होंने संयंत्र के अंदर तीन मृत श्रमिकों को पाया और उन्हें बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि श्रमिकों के शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाये गये हैं। उन्होंने कहा कि इन तीनों की सफाई के दौरान दम घुटने से मौत हो गयी जबकि चौथे श्रमिक की तलाश की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि इस घटना के सिलसिले में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है तथा पुलिस जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News