ओडिशा में दर्दनाक हादसा, महानदी में नाव पलटने से दो लोगों की मौत...कई लापता

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2024 - 07:34 PM (IST)

नेशनल डेस्कः ओडिशा के झारसुगुडा जिले में शुक्रवार को महानदी में नौका पलटने से उसमें सवार कम से कम दो लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य अब भी लापता हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसे के दौरान नौका में करीब 50 लोग सवार थे जो पथरसेनी कुडा से बारगढ़ जिले के बंजीपल्ली जा रहे थे।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब नाव झारसुगुडा जिले के रेनगली पुलिस थाना के अंतर्गत शारदा घाट पहुंचने वाली थी। उन्होंने बताया कि स्थानीय मछुआरों ने 35 लोगों को बचा लिया और उन्हें किनारे पर ले आए।

अधिकारी ने बताया कि बाद में पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने सात और लोगों को बचाया। उन्होंने बताया कि सात और लोग अब भी लापता हैं और उनकी तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है और पांच गोताखोरों को मौके पर भेजा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News