जमीनी विवाद में हुई फायरिंग में पांच मरे

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2017 - 09:54 PM (IST)

अलवर: राजस्थान में अलवर जिले के खेड़ली थाना क्षेत्र के डोरोली गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष और फायरिंग में पांच लोगों की मौत हो गई तथा 35 से अधिक लोग घायल हो गए। 

खेड़ली थाना प्रभारी हितेश शर्मा ने बताया कि भरतपुर जिले के नदबई थाना इलाके के गांव केसरा में एक खेत की जुताई को लेकर हुए विवाद के बाद एक पक्ष द्वारा डोरोली गांव में फायरिंग की गई और धारदार हथियारों से हमला किया गया जिसमें प्रेमवती, बहादुर ,नन्नू सिंह और करण सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा 35 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको खेड़ली के अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जहां से पन्द्रह लोगों को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल भेज दिया गया जहां एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News