''भारत ने एक और उपलब्धि हासिल की'', गुजरात में पहला स्वदेशी न्यूक्लियर पावर प्लांट शुरू...PM मोदी ने दी बधाई
punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 11:39 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_9image_11_38_542216689nuclearpowerplant.jpg)
नेेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को कहा कि गुजरात के काकरापार स्थित परमाणु विद्युत परियोजना (nuclear power project) (KAPP) की इकाई-3 ने पूरी क्षमता के साथ संचालन शुरू कर दिया है। उन्होंने इसे एक और उपलब्धि बताया और इसके लिए वैज्ञानिकों व इंजीनियरों को बधाई दी। KAPP-3 अपनी तरह का 700 मेगावाट क्षमता का प्रथम स्वदेशी दाबित भारी पानी रिएक्टर (PHWR) है। इसे भारतीय वैज्ञानिकों (Indian scientists) और अभियंताओं द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है।
प्रधानमंत्री ने सोशल नेटवर्किंग साइट 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "भारत ने एक और उपलब्धि हासिल की। गुजरात में 700 मेगावाट क्षमता वाले पहले सबसे बड़े स्वदेशी काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र की इकाई-3 ने पूरी क्षमता के साथ काम करना शुरू कर दिया है। हमारे वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई।"