पहले डाला खौलता तेल, फिर लाल मिर्ची पाउडर...पति पर पत्नी का ऐसा खौफ, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 05:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मदनगीर इलाके में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। 28 वर्षीय दिनेश कुमार, जो फार्मास्युटिकल कंपनी में काम करते हैं, अपनी चार साल की बेटी के साथ रात में सो रहे थे, तभी उनकी पत्नी साधना ने उन पर खौलता तेल डाल दिया। घटना 2 अक्टूबर की रात लगभग 3:15 बजे की बताई जा रही है।
दिनेश के अनुसार, उन्हें अचानक तेज जलन महसूस हुई और जब उन्होंने आंखें खोलीं, तो देखा कि उनकी पत्नी ने उन पर तेल डाल दिया है। इसके बाद साधना ने मिर्च पाउडर भी छिड़क दिया, जिससे दिनेश की पीड़ा दोगुनी हो गई। साधना ने धमकी भी दी कि अगर उन्होंने शोर मचाया तो और तेल डाल दिया जाएगा।
मकान मालिक ने बचाया
चीख-पुकार सुनकर मकान मालिक तुरंत ऊपर पहुंचे। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, लेकिन उनकी आवाज सुनकर और फोन करने पर दिनेश के साले राम सागर भी मौके पर आए। अंततः दरवाजा खोला गया और दिनेश को गंभीर हालत में देखा गया। मकान मालिक ने तुरंत ऑटो बुलाया और अस्पताल ले जाने की कोशिश की।
मकान मालिक की बेटी अंजलि ने देखा कि साधना अस्पताल की बजाय उल्टी दिशा में जा रही थी। उन्होंने समय रहते साधना को अलग किया और दिनेश को अकेले ही अस्पताल भेजा। पहले मदन मोहन मालवीय अस्पताल में इलाज किया गया, लेकिन गंभीर जलन के कारण उन्हें सफदरजंग अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया। डॉक्टरों ने कहा कि उनके शरीर पर गंभीर जलन के निशान हैं और हालत गंभीर है।
पुलिस जांच में खुलासे
सुबह होते ही दिनेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। डिप्टी कमिश्नर अंकित चौहान ने बताया कि यह हमला पुराने वैवाहिक विवाद का नतीजा लगता है। साधना अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।