ईरान से लौटे यात्रियों का पहला जत्था पहुंचा कारगिल, यूपी में किये गये थे क्वारंटाइन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 21, 2020 - 04:37 PM (IST)

लद्दाख: इंडियन एयर फोर्स के विमान से मंगलवार को ईरान गये यात्रियों का पहला जत्था कारगिल पहुंच गया। यह यात्री कोरोना वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश में क्वारंटाइन किये गये थे। 57 यात्रियों के इस जत्थे को आईएएफ के विशेष विमान से लाया गया और अब वे घर की वजाय अभी क्वारंटाइन में रहेंगे। लद्दाख प्रशासन ने इस संदर्भ में टवीट् कर जानकारी दी। उन्होंने लिखा है कि, हमे यह बताते हुये खुशी हो रही है 57 यात्री क्वारंटाइन की अवधि पूरी करके यूटी में वापस आ गये हैं और अब प्रशासन की निगरानी मंे रहेंगे। वायु सेना का विमान उन्हें लेकर सुबह करीब सवा ग्यारह बजे कारगिल पहुंचा था।

 

यह लोग उच्च तामपान वाले क्षेत्र ेसे आए हैं और अब इन्हें कुछ दिन प्रशासन की निगरानी में रखा जाएगा और उसके बाद ही घरों को भेजा जाएगा। लद्दाख में इस समय भी ठंड है और ऐसे में इनकी सेहत को ध्यान में रखते हुये फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि लददाख से करीब 850 यात्री ईरान यात्रा हेतु गया हुआ था। इनमें से तीन सौ अभी भी वहीं पर हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News