समस्तीपुर में शराब तस्करों और पुलिस के बीच हुई फायरिंग, हवलदार की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2017 - 10:42 AM (IST)

पटनाः बिहार में शराबबंदी के बाद भी लगातार शराब तस्करों के हौंसले बुलंद होते जा रहें हैं। अपराधी सरेआम शराब की सप्लाई कर रहें हैं। बिहार के समस्तीपुर जिले से शराब तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। शराब तस्करी की खबर मिलने पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस और अपराधियों के बीच हुई गोलीबारी में एक हवलदार की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के इन्द्रवारा केवल में पुलिस को शराब तस्करी की सूचना मिली, जिसके बाद थाना प्रभारी अपने कुछ साथियों के साथ देर रात छापा मारने पहुंचे। दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई, इसी बीच हवलदार अनिल कुमार की मौत हो गई और थाना प्रभारी मनोज सिंह घायल हो गए। 

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। उनके पहुंचने से पहले अपराधी घटनास्थल से फरार हो चुके थे। इस मुठभेड़ में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News