सलमान खान केस में बड़ा खुलासा, फायरिंग में इस्तेमाल बंदूक की तलाश में सुरत पहुंची मुंबई पुलिस

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2024 - 04:28 PM (IST)

महाराष्ट्र : मुंबई पुलिस ने बॉलीबुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर कथित गोलीबारी में इस्तेमाल पिस्तौल को बरामद करने के लिए गुजरात के सूरत शहर में तापी नदी में सोमवार को तलाश अभियान शुरू किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया था कि उन्होंने गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर मुंबई से सड़क के रास्ते सूरत पहुंचने के बाद ट्रेन से भुज की ओर जाने के दौरान पिस्तौल को एक रेलवे पुल से तापी नदी में फेंक दिया था। दोनों ने मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित 58 वर्षीय खान के घर के बाहर कथित तौर पर 14 अप्रैल को गोलीबारी की थी और फिर मोटरसाइकिल से मौके से भाग गए थे।

PunjabKesari

भुज शहर के पास मंदिर परिसर से 16 अप्रैल को पकड़ा
तकनीकी निगरानी के आधार पर मुंबई और कच्छ पुलिस की संयुक्त टीम ने गुजरात के भुज शहर के पास एक मंदिर परिसर से उन्हें 16 अप्रैल को पकड़ लिया था। बाद में उन्हें आगे की जांच के लिए मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया था। सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने कहा, “मुंबई पुलिस की एक टीम सलमान खान के आवास पर गोलीबारी में 2 लोगों द्वारा इस्तेमाल की गई पिस्तौल को बरामद करने के लिए सूरत आई है। हमारी टीम पिस्तौल बरामद करने में मुंबई पुलिस की मदद कर रही है।”

PunjabKesari

आरोपियों का मुख्य उद्देश्य "आतंक" पैदा करना
वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' के नाम से मशहूर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दया नायक भी मुंबई पुलिस के अपराध प्रकोष्ठ की टीम के साथ हैं। उनके मुताबिक, यह टीम स्थानीय गोताखोरों और मछुआरों की मदद से यहां तापी नदी के पानी में पिस्तौल की तलाश कर रही है। पुलिस ने कहा था कि प्रथम दृष्टया लगता है कि खान के घर के बाहर गोलीबारी करने का आरोपियों का मुख्य उद्देश्य "आतंक" पैदा करना था। मुंबई पुलिस ने घटना के सिलसिले में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को "वांछित आरोपी" घोषित किया है। पुलिस ने कहा है कि गुप्ता और पाल को कथित तौर पर बिश्नोई बंधुओं से निर्देश मिल रहे थे। पूर्व में एक अधिकारी ने कहा था कि लॉरेंस बिश्नोई एक अन्य मामले में गुजरात की साबरमती केंद्रीय जेल में बंद है और ऐसा माना जाता है कि उसका भाई कनाडा या अमेरिका में है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Recommended News

Related News