फाइनल मैच को लेकर ICC का बड़ा ऐलान: Champions Trophy 2025 फाइनल में इन दिग्गजों के हाथों में होगी कमान

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 10:55 AM (IST)

नेशनल डेस्क: 9 मार्च 2025 को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा, जिसे लेकर क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह है। भारतीय टीम 2013 के बाद एक बार फिर इस खिताब पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी। लीग मैच में भारत ने कीवी टीम को शिकस्त दी थी, और अब फाइनल में भी वह इसी प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेगा।

आईसीसी ने इस अहम मुकाबले के लिए मैच अधिकारियों की घोषणा कर दी है।

मैच अधिकारियों की सूची

ऑन-फील्ड अंपायर: पॉल राइफल और रिचर्ड इलिंगवर्थ
तीसरे अंपायर: जोएल विल्सन
चौथे अंपायर: कुमार धर्मसेना
मैच रेफरी: रंजन मदुगले

पॉल राइफल ने लाहौर में न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में अंपायरिंग की थी, जबकि रिचर्ड इलिंगवर्थ भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में ऑन-फील्ड अंपायर थे। इलिंगवर्थ चार बार के आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर रह चुके हैं और हाल ही में 2023 वनडे वर्ल्ड कप और 2024 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी अंपायरिंग कर चुके हैं।

फाइनल मैच का शेड्यूल

तारीख: 9 मार्च 2025
स्थान: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे (IST)

भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई, जबकि न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।

भारत और न्यूजीलैंड की स्क्वाड

न्यूजीलैंड टीम:
विल यंग, ​​रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ’रोर्के, जैकब डफी, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, नाथन स्मिथ।

 भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News