फिल्मी स्टाईल Raid! बाराती बनकर पहुंचे Income Tax अधिकारी, गाड़ियों पर लिखवाया ‘राहुल Weds अंजलि’, 56 करोड़ कैश, 32 किलो सोना जब्त

punjabkesari.in Thursday, Aug 11, 2022 - 11:47 AM (IST)

नेशनल डेस्क: आयकर विभाग ने इस्पात और रियल एस्टेट के कारोबार में शामिल महाराष्ट्र के एक कारोबारी समूह के परिसर में छापे मारने के बाद 56 करोड़ रुपये की नकदी और 14 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि महाराष्ट्र के जालना जिले में एक कारोबारी समूह पर पिछले सप्ताह छापे मारे गए। उसके खिलाफ कथित कर चोरी की सूचना मिली थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी तक 56 करोड़ रुपये नकद और 14 करोड़ रुपये के आभूषण बरामद किए गए हैं। दस्तावेज और डिजिटल आंकड़े भी जब्त किए गए हैं।

वहीं इस दौरान आयकर विभाग ने छापेमार के लिए एक नई तरकीब निकाली ताकि किसी को शक न हो। आयकर अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान  सावधानी बरतेत हुए नासिक, पुणे, ठाणे और मुंबई के अधिकारियों ने अपनी गाड़ियों पर दूल्हे और दुल्हन के नाम के स्टिकर लगवाए ताकि लोगों को बारातियों की कार लगे न कि सरकार गाड़ियों की भनक लगे। वाहनों पर अलग-अलग 'दुल्हन हम ले जाएंगे' के स्टिकर लगाए गए थे जो अधिकारियों के लिए एक कोड वर्ड था। अधिकारियो ने अपनी गाड़ियों पर राहुल वेड्स अंजलि का स्टिकर लगाया 
 
सूत्रों के मुताबिक 3 अगस्त की सुबह आयकर विभाग के 100 से अधिक वाहन नासिक और औरंगाबाद ज़िले से जालना में दाखिल हुए  और गाड़ियों पर विवाह समारोह के स्टिकर लगा लोगों का ध्यान भटकाया ताकि छापेमारी से पहले कोई गड़बड़ी न हो।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News