नहीं हुआ कैश जमा तो युवक ने कि ऐसी हरकत और फिर आई पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2016 - 07:17 PM (IST)

चंडीगढ़, (कुलदीप): सैक्टर-22 स्थित स्टेट बैंक ऑफ पटियाल ब्रांच में वीरवार दोपहर कैश को लेकर युवकों ने मैनेजर से मारपीट कर डाली। मौके पर चौकी और थाना पुलिस पहुंची। हालांकि, मामले में बैंक कर्मियों की तरफ से शिकायत नहीं दर्ज करवाई गई। सैक्टर-17 थाना प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया कि दोपहर 2-3 लड़के बैंक में कैश निकालने आए थे, लेकिन, किसी दस्तावेज के अभाव में बैंककर्मी ने पैसा विदड्राल होने से मना कर दिया। इसके बाद मामला ब्रांच मैनेजर तक पहुंच गया तो लड़के उनके पास पहुंचकर हंगामा करने लगे। ब्रांच मैनेजर युवकों को करवाने की कोशिश करने में लगे थे। इसी बीच युवकों ने उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी। इसके बाद बैंक कर्मचारी ने सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी। 

घटना के बाद अफरातफरी : 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के बाद बैंक आए लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जबकि, सूचना पाकर काफी पुलिस फोर्स बैंक पहुंची और उन्होंने दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए। पुलिस टीम ने बैंक के सी.सी.टी.वी. कैमरे की चैकिंग भी कर ली। सैक्टर-17 थाना प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच के बाद बैंक की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिली जिस कारण पुलिस की कार्रवाई नहीं बनती थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News