बड़ा हादसा: कार और ट्रेलर में भीषण टक्कर, 4 लोगों की जलकर मौत, 5 घायल

punjabkesari.in Friday, Aug 08, 2025 - 10:44 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के कच्छ में गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की ज़िंदा जलकर मौत हो गई है। यह घटना मालियुआ के पास स्थित सूरजबाड़ी पुल पर हुई, जहाँ एक कार और ट्रेलर के बीच ज़ोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई।

क्या हुआ हादसे में?
पुलिस के अनुसार, यह हादसा देर रात हुआ, जिसमें कार में सवार 4 लोग आग की चपेट में आने से जलकर मर गए। इस घटना में 5 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी। दमकल की टीमों ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जाँच में हादसे की वजह तेज़ रफ़्तार और लापरवाही लग रही है। पुलिस मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है और फॉरेंसिक जाँच के आधार पर हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।

गुजरात में बढ़ रहे सड़क हादसे
यह गुजरात में अपनी तरह का पहला मामला नहीं है।
25 जुलाई को गांधीनगर में एक तेज़ रफ़्तार कार ने पैदल यात्रियों और बाइक सवारों को कुचल दिया था, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी। 6 मार्च को साबरकांठा जिले में आलू से भरा एक ट्रक जीप से टकरा गया था, जिसमें 3 लोग मारे गए थे और 19 घायल हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News