नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच चलेंगी त्यौहार स्पैशल रेलगाड़ी

punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2023 - 11:24 PM (IST)

जैतो(रघुनंदन पराशर ): रेलवे विभाग रेलयात्रियो की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़भाड़ की निकासी हेतु रेलवे ने नई दिल्ली -श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा- नई दिल्ली आरक्षित त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी निम्नानुसार चलाने का निर्णय लिया है। 

रेलवे सूत्रों के अनुसार ट्रेन संख्या 04075/04076 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा -नई दिल्ली आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी (02 फेरे)। ट्रेन संख्या 04075 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल रेलगाड़ी 25 नवम्बर को नई दिल्ली से रात्रि 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11:40 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04076 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा–नई दिल्ली स्पैशल रेलगाड़ी  27 नवम्बर को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से सांय 06.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 

वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पैशल रेलगाड़ी मार्ग मे सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जं. अम्बाला कैंट, लुधियाना, जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट ,जम्मू तवी तथा ऊधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी |


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News