खुशियों से पहले मातम: अमेठी में दूल्हे ने रेलगाड़ी के आगे लगाई छलांग

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 02:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम एक हृदयविदारक घटना सामने आई। अपनी शादी की खुशियों से चंद घंटे पहले, एक दूल्हे ने कथित तौर पर एक मालगाड़ी के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने न केवल दूल्हे के परिवार बल्कि पूरे इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया है।

बारात निकलने से पहले उठाया खौफनाक कदम

मृतक की पहचान रवि (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो रायबरेली जिले के सलोन का रहने वाला था। उसकी बारात शुक्रवार शाम को आजमगढ़ के लिए रवाना होने वाली थी। परिजनों और बारातियों के बीच उत्साह का माहौल था, लेकिन किसी को भी यह अंदाजा नहीं था कि रवि ऐसा खौफनाक कदम उठाने वाला है।

बनी रेलवे स्टेशन के पास हुई घटना

पुलिस के अनुसार, रवि गौरीगंज थाना क्षेत्र के बनी रेलवे स्टेशन के पास पहुंचा और अचानक ही लखनऊ-वाराणसी रेल खंड पर आ रही एक मालगाड़ी के सामने कूद गया। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी तत्काल मृत्यु हो गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

गौरीगंज थाने के प्रभारी श्याम नारायण पांडे ने शनिवार को इस घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस फिलहाल इस बात की जांच कर रही है कि रवि ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

शोक में डूबा परिवार और गांव

इस दुखद घटना से दूल्हे के परिवार और उसके गांव में मातम पसर गया है। शादी की खुशियां पल भर में चीख-पुकार में बदल गईं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News