PM मोदी और एलन मस्क के बीच हुई बातचीत, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर बनी नई साझेदारी की उम्मीद

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 01:07 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क से फोन पर बातचीत की। इस बातचीत में दोनों नेताओं ने तकनीक और नवाचार (Innovation) के क्षेत्र में भारत-अमेरिका सहयोग को और मजबूत करने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बातचीत की जानकारी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की। उन्होंने लिखा कि यह बातचीत इस साल की शुरुआत में वॉशिंगटन डीसी में हुई उनकी मुलाकात में उठाए गए विषयों की ही एक कड़ी थी। उस मुलाकात में भी दोनों नेताओं ने विज्ञान, नवाचार और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी जैसे अहम विषयों पर चर्चा की थी।

तकनीकी साझेदारी की नई संभावनाएं

मोदी ने बताया कि भारत प्रौद्योगिकी और इनोवेशन के क्षेत्र में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। एलन मस्क की कंपनियां जैसे टेस्ला, स्पेसएक्स और स्टारलिंक भारत के तकनीकी भविष्य को नई दिशा दे सकती हैं।

भारत में टेस्ला को लेकर भी उम्मीद

बातचीत के दौरान टेस्ला की भारत में संभावित एंट्री को लेकर भी चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है। भारत सरकार चाहती है कि टेस्ला भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाए ताकि इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में देश आत्मनिर्भर बन सके।

टेक्नोलॉजी से जुड़े अहम विषयों पर बातचीत

  • इलेक्ट्रिक वाहन तकनीक

  • सोलर एनर्जी और रिन्यूएबल एनर्जी

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)

  • स्पेस और सैटेलाइट इनोवेशन

इन सभी विषयों पर भारत और अमेरिका के बीच सहयोग से वैश्विक स्तर पर टेक्नोलॉजी को नई दिशा मिल सकती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News