लड़ाकू हेलिकॉप्टर ''प्रचंड'' उड़ाती नजर आएंगी महिला फाइटर पायलट, वायुसेना बना रही प्लान
punjabkesari.in Tuesday, Oct 11, 2022 - 12:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में ही बना पहला बहुउद्देशीय हल्का लड़ाकू हेलिकॉप्टर (LCH) प्रचंड को जल्द ही महिला पायलट उड़ाती नजर आएंगी। भारतीय वायुसेना ने इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी है। वायुसेना के एक अधिकारी के मुताबिक 'बेड़े में LCH उड़ाने वाली महिला अधिकारी होंगी। इसके लिए महिला अधिकारियों की पहचान की जा रही है।
अधिकारी ने कहा कि महिला पायलट पहले से ही बेड़े में शामिल उन्नत हल्के हेलिकॉप्टर (ALH) ध्रुव और अन्य हेलिकॉप्टर उड़ा रही हैं और अब वे LCH भी उड़ाएंगी। वायुसेना अधिकारी ने कहा कि वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी महिला अधिकारियों के लिए सभी रास्ते खोलने के पक्ष में हैं। भारतीय वायुसेना महिलाओं को लड़ाकू बेड़े में शामिल करने वाला पहला बल है।