दिल्ली में किसानों का फिर कूच, जंतर-मंतर से सिंघु बॉर्डर तक पुलिस ने सुरक्षा की कड़ी
punjabkesari.in Monday, Aug 22, 2022 - 02:54 PM (IST)
नेशनल डेस्क: संयुक्त किसान मोर्चा अराजनीतिक ने 22 अगस्त (सोमवार) को दिल्ली के जंतर मंतर पर किसान महापंचायत करने का ऐलान किया है। महापंचायत सुबह 11 से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी और समापन के बाद राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
वहीं किसानों की महापंचायत को देखते हुए सिंघु बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस की ओर से सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। महापंचायत में शामिल होने के लिए अलग-अलग राज्यों से किसानों का जत्था दिल्ली पहुंच रहा है, हालांकि दिल्ली पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी है।
राकेश टिकैत को वापिस भेजा गया
देश में बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा लेने जा रहे किसान नेता राकेश टिकैत को रविवार को दिल्ली में प्रवेश की कोशिश करने पर गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। टिकैत ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस केंद्र के इशारे पर काम कर रही है और उन्हें बेरोजगार युवाओं से नहीं मिलने दिया गया। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के अहम चेहरे टिकैत को गाजीपुर बॉर्डर पर दोपहर के करीब रोक लिया गया।
विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कहा, ‘‘ उसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया और मधु विहार थाने ले जाया गया, जहां पुलिस ने उनसे लौट जाने का अनुरोध किया। '' उन्होंने बताया कि टिकैत ने पुलिस के अनुरोध को स्वीकार कर लिया और ‘‘उन्हें वापस भेज दिया गया।'' कई किसान नेता एवं संगठन संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति (SRAS) द्वारा आयोजित ‘‘रोजगार संसद'' में हिस्सा लेने के लिए जंतर-मंतर पर जुटे थे।