PM Kisan Yojana: इस राज्य के किसानों के लिए बड़ी खबर, दिवाली से पहले PM Kisan योजना की 21वीं किस्त होगी जारी
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 12:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिवाली के पहले किसानों के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पात्र किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत 171 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद जारी करने की घोषणा की है। यह राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी, जिससे उन्हें खेती और अन्य खर्चों के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी।
केंद्र सरकार ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में लगभग 8.55 लाख पात्र किसानों को यह अग्रिम किस्त दी जाएगी। केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह राशि सीधे बैंक खातों में जाएगी। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी इस योजना की जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह कदम किसानों की वित्तीय स्थिति मजबूत करने और उन्हें राहत देने के लिए उठाया गया है।
VIDEO | Union Minister Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) says, "Advance installment of Rs 171 cr will be directly transferred to the bank accounts of around 8.5 lakh eligible farmers of Jammu and Kashmir under PM-KISAN."
— Press Trust of India (@PTI_News) October 7, 2025
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/23imaiIuIJ
पिछली किस्तें और राहत
इससे पहले, 26 सितंबर 2025 को पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त जारी की गई थी। इस किस्त के तहत उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के किसानों के बैंक खातों में सहायता राशि भेजी गई थी। इन राज्यों में हाल ही में हुई बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण कई फसलें बर्बाद हुई थीं। इसी नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने लगभग 27 लाख किसानों को 2-2 हजार रुपये की राहत राशि दी थी।
PM किसान योजना का उद्देश्य
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का मुख्य उद्देश्य देश के छोटे और सीमांत किसानों को नियमित आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इसके तहत हर पात्र किसान को तीन किस्तों में सालाना 6,000 रुपये की वित्तीय मदद मिलती है। इस राशि का सीधा लाभ किसानों तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाता है, ताकि उनकी खेती और जीवन स्तर में सुधार हो सके।