किसान नेताओं की ब्रिटिश सांसदों से अपील, बॉरिस जॉनसन को भारत आने से रोकें

punjabkesari.in Tuesday, Dec 22, 2020 - 06:19 PM (IST)

नेशनल डेस्कः किसान नेता कुलवंत सिंह संधु ने कहा कि आज पंजाब के 32 किसान संगठनों की बैठक हुई और उसमें ये फैसला किया गया कि केंद्र सरकार की चिट्ठी पर कल की बैठक में फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसान 25-27 दिसंबर को हरियाणा के टोल प्लाजा फ्री करेंगे। सिंधु ने कहा कि ब्रिटेन के पीएम 26 जनवरी को भारत आने वाले हैं। हम ब्रिटिश सांसदों को लिख रहे हैं कि वे ब्रिटेन के पीएम को भारत आने से तब तक के लिए रोक दें, जब तक कि किसानों की मांगें भारत सरकार से पूरी नहीं हो जाती।


गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के अपने समकक्ष बॉरिस जॉनसन को 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) पर भारत आने के लिए आमंत्रित किया है, जिसे जॉनसन ने स्वीकार कर लिया है। हालांकि, ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए रूप 'स्ट्रेन' के सामने आने के बाद जॉनसन की भारत यात्रा पर संकट के बादल छाने लगे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Related News