किसान नेताओं की ब्रिटिश सांसदों से अपील, बॉरिस जॉनसन को भारत आने से रोकें
punjabkesari.in Tuesday, Dec 22, 2020 - 06:19 PM (IST)

नेशनल डेस्कः किसान नेता कुलवंत सिंह संधु ने कहा कि आज पंजाब के 32 किसान संगठनों की बैठक हुई और उसमें ये फैसला किया गया कि केंद्र सरकार की चिट्ठी पर कल की बैठक में फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसान 25-27 दिसंबर को हरियाणा के टोल प्लाजा फ्री करेंगे। सिंधु ने कहा कि ब्रिटेन के पीएम 26 जनवरी को भारत आने वाले हैं। हम ब्रिटिश सांसदों को लिख रहे हैं कि वे ब्रिटेन के पीएम को भारत आने से तब तक के लिए रोक दें, जब तक कि किसानों की मांगें भारत सरकार से पूरी नहीं हो जाती।
The UK PM is scheduled to visit India on 26th January. We are writing to British MPs asking them to stop the UK PM from visiting India till the time farmers' demands are not met by the Indian government: Kulwant Singh Sandhu, farmer leader from Punjab at Singhu border https://t.co/m2Z0ReXFrd
— ANI (@ANI) December 22, 2020
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के अपने समकक्ष बॉरिस जॉनसन को 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) पर भारत आने के लिए आमंत्रित किया है, जिसे जॉनसन ने स्वीकार कर लिया है। हालांकि, ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए रूप 'स्ट्रेन' के सामने आने के बाद जॉनसन की भारत यात्रा पर संकट के बादल छाने लगे हैं।