नए साल के जश्न से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, इन नियमों को तोड़ने पर कटेगा चालान

punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 11:31 AM (IST)

नेशनल डेस्क: न्यू ईयर ईव से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। पुलिस का साफ कहना है कि नए साल के जश्न के दौरान नशे में गाड़ी चलाने, तेज रफ्तार और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शहर में ट्रैफिक का दबाव सामान्य दिनों की तुलना में काफी बढ़ जाता है, खासकर रात के समय आवाजाही अधिक रहती है। इसे देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद सड़कों पर उतरकर व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे।

पुलिस ने पार्टी हॉटस्पॉट्स, प्रमुख चौराहों, संवेदनशील इलाकों और मुख्य सड़कों पर अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस बल तैनात किया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि उसका लक्ष्य त्योहारों के दौरान यातायात को सुरक्षित, सुचारु और दुर्घटना-मुक्त बनाए रखना है।

नागरिकों से जिम्मेदारी से जश्न मनाने की अपील
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नए साल का स्वागत जिम्मेदारी के साथ करें। नशे में वाहन चलाने से पूरी तरह बचें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। पुलिस ने चेतावनी दी है कि ड्रिंक एंड ड्राइव न सिर्फ कानूनन अपराध है, बल्कि इससे दूसरों की जान भी खतरे में पड़ सकती है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे सार्वजनिक परिवहन, टैक्सी या किसी नामित ड्राइवर की मदद लें।


विशेष चेकिंग अभियान और कड़ी निगरानी
नशे में वाहन चलाने जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में विशेष इंटीग्रेटेड चेकिंग ड्राइव चलाए गए। तैयारियों के तहत शहरभर में अतिरिक्त ट्रैफिक स्टाफ तैनात किया गया है। रणनीतिक स्थानों पर चेकपॉइंट बनाए गए हैं, जहां ब्रेथ एनालाइजर और आधुनिक उपकरणों की मदद से जांच की जा रही है। इसके अलावा जिला पुलिस और पीसीआर यूनिट्स के साथ समन्वय कर पूरी रात पेट्रोलिंग और कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी की जा रही है।


नियम तोड़ने वालों पर भारी कार्रवाई
इन विशेष अभियानों के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई। खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर 86 चालान किए गए। बिना हेलमेट के 2194, ट्रिपल राइडिंग पर 266 और गलत दिशा में वाहन चलाने पर 1941 चालान काटे गए। काली फिल्म लगे वाहनों पर भी 45 चालान किए गए। नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 226 चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हुई। इसके साथ ही ओवर स्पीड डिटेक्शन डिवाइस (OSVD) और रेड लाइट वॉयलेशन डिटेक्शन (RLVD) कैमरों की मदद से ओवरस्पीडिंग के 13,833 और रेड लाइट जंप करने के 5,394 ई-चालान जारी किए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News