Delhi Airport Assault Case : एयर इंडिया एक्सप्रेस का पायलट गिरफ्तार, मासूम बच्चों के सामने यात्री की तोड़ी थी नाक

punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 09:57 AM (IST)

Delhi Airport Assault Case: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) के टर्मिनल-1 पर एक यात्री के साथ बदसलूकी और मारपीट करने के मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। आरोपी पायलट वीरेंद्र सेजवाल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वीरेंद्र 'एयर इंडिया एक्सप्रेस' का कर्मचारी है और उस पर सुरक्षा जांच (Security Check) के दौरान एक यात्री पर जानलेवा हमला करने का आरोप है।

सुरक्षा जांच की लाइन और वह खूनी मुक्का

घटना 19 दिसंबर की है जब पीड़ित यात्री अंकित दीवान अपने परिवार (7 साल की बेटी और 4 महीने के बच्चे) के साथ यात्रा पर निकले थे। सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान लाइन में लगने को लेकर पायलट वीरेंद्र और अंकित के बीच बहस शुरू हुई। चश्मदीदों के अनुसार बहस गाली-गलौज तक पहुंची और फिर अचानक पायलट ने अंकित के चेहरे पर जोरदार मुक्का जड़ दिया। मुक्का इतना तेज था कि अंकित की नाक की हड्डी टूट गई (Nasal Fracture)। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा जहां मेडिकल रिपोर्ट में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई।

यह भी पढ़ें: Dhoni की कार में दिखी सिगरेट की डिब्बी! वायरल Video ने बढ़ाया विवाद, जानें क्यों?

मासूम बच्चों पर पड़ा गहरा असर

अंकित ने बताया कि यह पूरी घटना उनके नन्हे बच्चों के सामने हुई। पायलट की हिंसक हरकत देखकर उनके दोनों बच्चे बुरी तरह डर गए और रोने लगे। पीड़ित के अनुसार इस घटना ने पूरे परिवार को मानसिक रूप से झकझोर दिया है। "बच्चे आजकल सब समझते हैं उन्हें इस सदमे से बाहर निकालना अब सबसे बड़ी चुनौती है," अंकित ने पुलिस को बताया।

यह भी पढ़ें: IndiGo की बल्ले-बल्ले: मिला न्यू ईयर तोहफा! बढ़ गई पायलटों की सैलरी, अब मिलेंगे इतने...

CCTV और गवाहों ने खोली पोल

दिल्ली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एयरपोर्ट के सुरक्षा क्षेत्र में लगे CCTV फुटेज खंगाले। फुटेज में आरोपी पायलट साफ तौर पर मारपीट करता दिखाई दिया। वहां मौजूद गवाहों ने भी पुष्टि की कि विवाद को बातचीत से सुलझाया जा सकता था लेकिन पायलट ने शारीरिक हिंसा का रास्ता चुना। पुलिस के अनुसार आरोपी वीरेंद्र को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं था। इससे पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड (Suspend) कर दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News