ओडिशा के टीचर ने खेतों में उगाए  3 लाख रुपये किलो में मिलने वाली आम की स्पेशल नस्ल...फायदें सुन कर रह जाएंगे दंग

punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2023 - 02:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  फलों का राजा कहे जाने वाले आम की एक नई फसल ने इन दिनों सभी को चकित कर दिया है। मार्केट में आमतौर आम 70 से 80 रुपए में आपने अकसर खरीदे होंगे लेकिन 3 लाख रुपए के किलो आम खरदीने के लिए शायद लोगों को बैंक से लोन ही लेना पड़े जाए। जी हां यह सुनकर आपको अजीब लग रहा होगा लेकिन ओडिशा के कालाहांडी जिले में एक किसान और शिक्षक, रक्षक भोई ने दावा किया है कि, उन्होंने अपने बगीचे में दुनिया की सबसे महंगी आम की किस्म 'मियाज़ाकी' उगाई है जिसकी कीमत एक किलों करीब 3 लाख रुपए है।

बता दें कि, इंटरनेशनल मार्केट में अपने अनोखे स्वाद के कारण 'मियाजाकी' (Miyazaki) नस्ल का आम काफी डिमांड में है।  जिसके चलते  ये आम 2.5 लाख से 3 लाख रुपये किलो में बिकते है। 

धरमगढ़ उपखंड के कंदुलगुडा गांव के मूल निवासी रक्षक भोई अपने खेतों में इस नस्ल के आम उगा सुर्खियां बटौर रहे है। राज्य बागवानी विभाग के माध्यम से इस नस्ल के आम बीज प्राप्त करने के बाद अपने बगीचे में 'मियाज़ाकी' किस्म बोई जिसकी अच्छी खासी आउटपुर देखने को मिली। 

3 लाख रुपए किलों आम की क्या है खासियत 
आम की इस फसल को लेकर  भोई का कहना है कि, आम की यह किस्म न केवल दिखने में बहुत रंगीन है, बल्कि इसका स्वाद भी अनोखा है। इस आम में  विटामिन ए और सी के साथ-साथ एंटीऑक्सीडेंट भी प्रचुर मात्रा में होते हैं।  यह शरीर को बीमारियों से बचाने में मदद करता है और समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है।  इसमें आहार फाइबर, पोटेशियम और मैग्नीशियम भी शामिल है। 

वहीं   कालाहांडी के सहायक बागवानी निदेशक टंकाधर कालो का कहना है कि  इस प्रकार के आमों पर अधिक शोध की आवश्यकता है। 'मियाजाकी' को 'रेड सन' और बंगाली में 'सूरजा डिम' (लाल अंडा) के नाम से भी जाना जाता है।  मियाजाकी किस्म मूलतः एक जापानी नस्ल है जिसकी विदेशों में भारी मांग है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News