तेलंगाना में किसान को जंगली हाथी कुचलकर मार डाला, चेतावनी के बावजूद चला गया था खेत में काम करने

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2024 - 10:13 PM (IST)

हैदराबादः तेलंगाना के कुमाराम भीम आसिफाबाद जिले में बुधवार को एक जंगली हाथी ने 35 वर्षीय किसान पर हमला कर उसे मार डाला। वन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के चिंतालमनेपल्ली मंडल के बुरेपल्ली गांव के बाहरी इलाके में हुई। उस दौरान किसान अपने खेत पर काम करने गया था। 

वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया, ''पहली बार महाराष्ट्र से तेलंगाना में कोई जंगली हाथी घुस आया...तेलंगाना में कोई जंगली हाथी नहीं हैं। ऐसा हो सकता है कि 70-75 हाथियों का एक समूह महाराष्ट्र में प्राणहिता नदी के दूसरी ओर घूम रहा होगा। उन्हीं में से एक नर हाथी प्राणहिता को पार करके तेलंगाना में दाखिल हुआ।'' 

अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र वन विभाग के अधिकारियों ने हमें कुछ हाथियों के इस ओर आने के बारे में पहले ही सूचना दे दी थी और अब हम उन पर निगरानी रख रहे हैं। हमने ग्रामीणों को उस ओर न जाने का अनुरोध किया था, लेकिन चेतावनी के बावजूद एक व्यक्ति खेत में चला गया और हाथी ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने कहा,''...अगर हाथी आज रात तक वहां वापस नहीं गया तो कल हमें उसे वापस भेजेंगे।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News