Film Industry से आई बुरी खबर! इस फेमस एक्ट्रेस के भाई और दिग्गज अभिनेता ने दुनिया को कहा अलविदा

punjabkesari.in Thursday, Jan 22, 2026 - 11:58 AM (IST)

Kamal Roy Passed Away: दक्षिण भारतीय सिनेमा से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। मशहूर अभिनेत्री उर्वशी, कल्पना और कलरंजिनी के भाई और जाने-माने अभिनेता कमल रॉय का निधन हो गया है। 54 वर्षीय कमल रॉय ने चेन्नई में अपनी आखिरी सांस ली। उनके निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

निधन का कारण: दिल का दौरा पड़ने से गई जान

रिपोर्ट्स और आधिकारिक जानकारी के अनुसार कमल रॉय का निधन हार्ट फेल (Heart Failure) होने की वजह से हुआ है। वे पिछले कुछ समय से बड़े पर्दे से दूर थे लेकिन उन्होंने मलयालम सिनेमा में अपने संजीदा और खास अभिनय की गहरी छाप छोड़ी थी।

यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे सुरक्षित Airlines की लिस्ट जारी: इस Airways ने मारी बाजी, जानिए टॉप-10 में कौन?

विलेन के रूप में बनाई थी अलग पहचान

कमल रॉय का फिल्मी करियर भले ही उनकी बहनों की तरह बहुत लंबा न रहा हो लेकिन उन्होंने नकारात्मक (Negative) और गंभीर किरदारों में खुद को साबित किया था। साल 1996 में आई फिल्म कल्याण सौगंधिकम में उनके विलेन के किरदार को काफी सराहा गया था। मशहूर डायरेक्टर विनयन ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि दिग्गज अभिनेत्री सुकुमारी ने ही उन्हें कमल के बारे में बताया था जिसके बाद उन्हें इस रोल के लिए कास्ट किया गया। वे सुपरस्टार मोहनलाल के साथ फिल्म युवजनोत्सवम (1986) के एक लोकप्रिय गाने में भी नजर आए थे।

PunjabKesari

कलाकारों के परिवार से था गहरा नाता

कमल रॉय एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते थे जहां रग-रग में कला बसी थी।

  1. माता-पिता: वे प्रसिद्ध ड्रामा एक्टर चावरा वीपी नायर और विजयलक्ष्मी के बेटे थे।

  2. भाई-बहन: उनकी तीन बहनें—उर्वशी, कल्पना और कलरंजिनी—मशहूर अभिनेत्रियां हैं। उनके भाई प्रिंस का भी पहले निधन हो चुका है।

  3. दादा: उनके दादा सूरनाड कुंजन पिल्लई एक महान कवि, इतिहासकार और आलोचक थे।

PunjabKesari

प्रमुख फिल्में और टीवी करियर

कमल रॉय ने फिल्मों के साथ-साथ टीवी सीरियल्स में भी अपनी चमक बिखेरी:

  • फिल्में: 'कोलीलाक्कम' (1981), 'मंजू' (1983), 'किंगिनी' (1992), 'वचलम' (1997) और 'द किंग मेकर लीडर' (2003)।

  • टेलीविजन: उन्होंने शारदा जैसे लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों में भी काम किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News