Family Died: फोर लेन बायपास पर दर्दनाक रोड़ एक्सीडेंट, एक ही झटके में पूरा परिवार खत्म, 4 लोगों की लाश ...

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 09:53 AM (IST)

 

नेशनल डेस्क: बिहार में गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक हीं परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि स्कॉर्पियो पर सवार लोग देर रात नवादा से श्राद्ध क्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे। इस दौरान स्कॉर्पियो दखिनगांव बायपास के समीप अनियंत्रित होकर पुल से पानी से भरे गड्ढे में गिर गई। इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो पर सवार चार लोगों की डूबकर मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव निवासी शशिकांत शर्मा,उनकी पत्नी रिंकी देवी, दो पुत्र सुमित कुमार और बालकृष्ण के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है।

बताया गया कि शशिकांत शर्मा और उनका परिवार स्कॉर्पियो से बिहारशरीफ में श्राद्ध कर्म से लौट रहा था, तभी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पुल से टकराकर नीचे तालाब में गिर गई। गाड़ी चालक सिंटू किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहा और मदद के लिए शोर मचाया। इसके बाद आसपास के होटल संचालक और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से स्कॉर्पियो को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक गाड़ी में सवार चारों की दम घुटने से मौत हो चुकी थी।

घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। शशिकांत शर्मा एक किसान थे और उनका बड़ा बेटा सुमित राजनीतिक गतिविधियों से जुड़ा हुआ था, भाजपा से संबंधित था। घटना की सूचना मिलते ही शशिकांत की वृद्ध मां की हालत भी बिगड़ गई और परिजनों का बुरा हाल है। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और गांव में शोक का माहौल है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News