सबसे बड़ा Red Light Area: ‘टेंशन मत लो साहिब, पुलिस अपनी है’, लड़की ने Se/x...

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 10:52 AM (IST)

नेशनल डेस्क। राजस्थान के भरतपुर ज़िले के बगधारी इलाके में लंबे समय से दबे एक काले सच का पर्दाफाश हुआ है। विशेष तहकीकात में सामने आया है कि आगरा-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-21) के पास फिर से सैक्स रैकेट का गोरखधंधा तेजी से पांव पसार रहा है। यहां बिना किसी डर के यह अवैध कारोबार खुलेआम चल रहा है।

500 रुपए प्रति घंटे का सौदा, पुलिस की चिंता नहीं

एक व्यक्ति ने जब मौके पर जाकर सैक्स वर्कर्स से बातचीत की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। बातचीत के दौरान एक लड़की ने बताया, “500 रुपए प्रति घंटे लगते हैं पुलिस की चिंता मत करो हर महीने पैसा जाता है। यही हमारा पेशा है। यही नहीं करेंगे तो घर का खर्च कैसे चलेगा।” लड़की ने यह भी बताया कि वह मुंबई में बार डांसर की नौकरी के लिए पैसे जमा कर रही है। इस काम से जुड़ना उसकी मजबूरी है। उसने कहा कि एक लाख से ज़्यादा की रकम जुटानी होती है तभी बार में नौकरी मिलती है।

होटल में मिल जाती है एंट्री, ID भी नहीं मांगी जाती

जांच में पाया गया कि इन लड़कियों को होटल्स में ले जाया जाता है और कई बार बिना किसी पहचान पत्र के ही उन्हें कमरा मिल जाता है। यह एक बड़ा सवाल है क्योंकि नियम के मुताबिक होटल्स को ग्राहकों की ID लेना अनिवार्य है लेकिन इस गोरखधंधे में कुछ होटल संचालक भी शामिल हैं जो दलालों और सेक्स वर्कर्स के साथ मिलकर यह कारोबार चला रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: प्रीटी एंड ब्यूटीफुल बेबी… 'केन वी चेट इन नाइट', प्रिंसिपल ने लड़कियों को किए गंदे मैसेज, उड़ जाएंगे आपके भी होश!

 

ग्राहक भी होते हैं ठगी का शिकार

एक स्थानीय ई-रिक्शा चालक ने बताया कि उसे भी इन लड़कियों ने ठगा था। “600 रुपए पहले लिए फिर होटल ले जाने का बहाना बनाया। रास्ते में अंधेरे में लड़की चिल्लाने लगी और मुझे वहां से भागना पड़ा।” इस तरह कई बार नए लोग इस कारोबार के चक्कर में आकर आर्थिक और मानसिक शोषण का शिकार हो जाते हैं।

दो गांवों से जुड़ा है पूरा नेटवर्क

बगधारी गांव और उससे करीब 8 किलोमीटर दूर पंछी का नगला गांव ऐसे इलाके हैं जहां लगभग 60-70 परिवारों के लोग इस धंधे से जुड़े हैं। रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि ये परिवार खासतौर पर लड़कियों को इस काम में ढकेलते हैं और शादी के बाद उन्हें इससे हटा लिया जाता है। कुछ मामलों में नाबालिग बच्चियों को भी इस धंधे में शामिल किया गया है।

 

यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड हो तो ले लो ये Insurance, शादी करने पर मिलेंगे 10 गुना पैसे, वायरल हुआ अनोखा ऑफर

 

मजबूरी का नाम 'डांसर बनने का सपना'

एक युवती ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मुंबई के बार में डांसर बनने के लिए 70 हजार से एक लाख रुपये तक की सिक्योरिटी राशि जमा करनी होती है। “यहां काम करना मजबूरी है पैसा इकट्ठा होने के बाद हम बार में नौकरी के लिए चली जाती हैं।”

कानून क्या कहता है?

वकील उत्तम शर्मा के अनुसार भारत में वेश्यावृत्ति स्वेच्छा से की जाए तो अपराध नहीं है। 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा था कि सेक्स वर्कर्स को सम्मान से जीने का हक है। हालांकि जबरदस्ती या नाबालिगों को इसमें धकेलना अपराध की श्रेणी में आता है।

सेक्शन 3: वेश्यालय चलाने पर 1-3 साल की सजा

सेक्शन 4: वेश्यावृत्ति की कमाई से जीवन यापन करने पर 2 साल की सजा

सेक्शन 5: किसी को जबरदस्ती इसमें धकेलने पर 3-7 साल की सजा

सेक्शन 6: नाबालिग को जबरदस्ती रखने पर 7 साल तक की सजा

सेक्शन 7 और 8: सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैलाने पर 3-6 महीने की सजा

पुलिस और प्रशासन का क्या कहना है?

भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा ने कहा, "प्रशासन के साथ मिलकर ऐसे परिवारों को मुख्यधारा से जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा। अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।" वहीं यह रिपोर्ट न सिर्फ एक अवैध कारोबार का पर्दाफाश करती है बल्कि समाज की उस हकीकत को भी उजागर करती है जहां गरीबी मजबूरी और सपनों के लिए कई लड़कियां ऐसी राह पर चलने को मजबूर होती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News