क्रिकेटरों की चलती कार में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल पाया काबू

punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 08:33 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देहरादून की सड़कों पर रविवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अंडर-23 क्रिकेट खिलाड़ियों से भरी एक कार अचानक आग की चपेट में आ गई। पल भर में हालात ऐसे बने कि खेल के मैदान के ये योद्धा जिंदगी की सबसे बड़ी पारी खेलने को मजबूर हो गए। सूझबूझ और तेजी से लिए गए फैसले ने पांचों खिलाड़ियों की जान बचा ली, लेकिन उनकी कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

यह घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे रिस्पना पुल के पास हुई। हल्द्वानी से आए पांच युवा क्रिकेटर देहरादून में आयोजित अंडर-23 क्रिकेट मुकाबले में हिस्सा लेने के बाद वापस लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार रेड लाइट पर रुकी, तभी वाहन के पिछले हिस्से से धुआं उठता दिखा। पास ही मौजूद एक ठेला चालक ने तुरंत आग लगने की सूचना दी, जिससे कार सवार सतर्क हो गए।

हालात की गंभीरता को समझते हुए सभी खिलाड़ी तुरंत कार से बाहर निकल आए। उन्होंने बिना समय गंवाए अपना क्रिकेट सामान—बल्ले, ग्लव्स, हेलमेट और अन्य किट—बाहर निकालने की कोशिश की। कुछ ही सेकंड में कार आग के गोले में बदल गई, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह जल चुका था। जली हुई कार को क्रेन की मदद से हटाया गया और पुलिस लाइन भेज दिया गया।

इस घटना के कारण कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। सड़क पर जाम की स्थिति बन गई, जिसके चलते पुलिस को ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा। बाद में स्थिति सामान्य की गई।

बताया गया कि कार चला रहे खिलाड़ी अटल पलेड़िया थे, जबकि उनके साथ प्रदीप देवली, नींव बगडवाल, आकाश और परितोष सवार थे। सभी खिलाड़ी हल्द्वानी के निवासी हैं और देहरादून में एमएलए हॉस्टल में ठहरे हुए थे। सुबह वे छिद्दरवाला स्थित आयुष एकेडमी में मैच खेलने गए थे और शाम को लौटते समय यह हादसा हुआ।

क्रिकेट कोच दान सिंह कन्याल के अनुसार, सभी खिलाड़ी पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी को कोई शारीरिक चोट नहीं आई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, आशंका है कि यह तकनीकी खराबी के चलते हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News