देश में असेंबल हो रहे 40 हजार रुपए से महंगे फोन हो सकते हैं सस्ते

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2024 - 03:48 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में असेंबल हो रहे 40 हजार रु. से ज्यादा कीमत वाले स्मार्टफोन भविष्य में सस्ते हो सकते हैं। केंद्र सरकार इन फोन के विदेशी पार्ट्स पर लगने वाला आयात शुल्क घटाने की तैयारी कर रही है। इन पार्ट्स में महंगे फोन के कैमरे, चार्जर आदि शामिल हैं।

इंडिया सेलुलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के मुताबिक भारत में यह शुल्क 2.5% से 20% तक है। चीन, वियतनाम, मैक्सिको, थाईलैंड जैसे फोन विनिर्माण से जुड़े देशों की तुलना में यह शुल्क ज्यादा है। इसके कम होने पर एपल, सैंमसंग समेत फोन निर्यात करने वाली स्थानीय कंपनियों को भी फायदा होगा। कुछ कंपनियों ने एक दर्जन महंगे पार्ट्स की वजह से स्मार्टफोन बनाने की बढ़ती लागत पर चिंता जताई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News