छोटे बजट की फिल्म का बड़ा धमाका: 40 करोड़ में बनी इस फिल्म ने BoxOffice पर की 350 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई
punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 11:02 AM (IST)
मुंबई: बॉलीवुड के बड़े बजट की फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने के बीच, साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई हैं। दर्शकों की पसंद अब बड़े स्टार और भारी बजट वाली फिल्मों से हटकर कॉन्सेप्ट और कहानी वाली फिल्मों की ओर बढ़ रही है। इसका सबसे शानदार उदाहरण है तेलुगु सुपरस्टार तेजा सज्जा की सुपरहीरो फिल्म ‘हनुमान’, जिसने दिखा दिया कि छोटे बजट की फिल्में भी इतिहास रच सकती हैं।
बजट और कमाई का चमत्कार
साल 2024 में 12 जनवरी को रिलीज हुई ‘हनुमान’ का बजट मात्र 40 करोड़ था, लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर 350 करोड़ की कमाई कर डाली। तेजा सज्जा के दमदार किरदार और फिल्म की कहानी ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया। सोशल मीडिया पर भी फिल्म और तेजा की खूब तारीफ हुई।
फिल्म की कहानी
‘हनुमान’ की कहानी आम आदमी हनुमंत के इर्द-गिर्द घूमती है। एक जादुई पत्थर से सुपरपावर पाने के बाद हनुमंत सुपरहीरो बन जाता है और अपने गांव की भलाई के लिए अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब माइकल नाम का पात्र भी सुपरपावर पाने की कोशिश करता है और जादुई पत्थर की खोज में निकल पड़ता है।
कास्ट और क्रिएटिव टीम
फिल्म में तेजा सज्जा के अलावा अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार, समुथिरकानी और विनय जैसे कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। डायरेक्शन प्रशांत वर्मा ने किया है और म्यूजिक अनुदीप देव ने दिया है। फिल्म का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स ने किया है।
क्यों है ये फिल्म खास
‘हनुमान’ दर्शकों के लिए सिर्फ एक सुपरहीरो फिल्म नहीं, बल्कि मनोरंजन और प्रेरणा का एक मिश्रण है। छोटे बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स को पीछे छोड़ते हुए साबित कर दिया कि कहानी और प्रस्तुति ही असली आकर्षण है। वीकेंड पर फैमिली के साथ इसे देखना एक परफेक्ट चॉइस माना जा रहा है।
