VIP Number Plate: बिकने जा रही देश की सबसे महंगी नंबर प्लेट, वजह और कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 12:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क : हरियाणा की चर्चित और देश की सबसे महंगी मानी जाने वाली नंबर प्लेट HR88B8888 एक बार फिर नीलामी में पेश की जाएगी। कुछ दिन पहले यह नंबर प्लेट 1.17 करोड़ रुपये में नीलाम हुई थी, लेकिन बोली जीतने वाले व्यक्ति ने तय समय पर भुगतान नहीं किया, जिसके चलते इसे दोबारा बेचा जाएगा।

समय पर क्यों नहीं हो पाया भुगतान?

यह VIP नंबर रोमुलस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सुधीर कुमार ने दो दिन चली ऑनलाइन नीलामी में 1.17 करोड़ रुपये देकर जीता था। नियमों के मुताबिक अंतिम भुगतान की तारीख 1 दिसंबर 2025, दोपहर 12 बजे तय थी। सुधीर ने बताया कि वे शनिवार रात दो बार पैसा जमा करने की कोशिश कर चुके थे, लेकिन सिस्टम में टेक्निकल गड़बड़ी आने से भुगतान पूरा नहीं हो पाया। उन्होंने यह भी कहा कि परिवार वाले इस नंबर पर इतनी बड़ी रकम खर्च करने के खिलाफ हैं। परिवार का मानना है कि एक नंबर प्लेट के लिए इतना पैसा देना सही फैसला नहीं है। सुधीर अभी परिवार से चर्चा कर रहे हैं और सोमवार तक अंतिम निर्णय लेंगे।

यह भी पढ़ें - विनाशकारी हो सकता है साल 2026... भारत पर आने वाले हैं ये बड़े संकट, इस भविष्यवाणी ने बढ़ाई लोगों की चिंता

VIP नंबर प्लेट की ऑनलाइन नीलामी कैसे होती है?

हरियाणा में हर हफ्ते फैंसी और VIP नंबर की नीलामी की जाती है।

  • शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक लोग पंजीकरण कर सकते हैं।
  • फिर बुधवार तक ऑनलाइन बोली लगती है।
  • fancy.parivahan.gov.in पोर्टल पर नतीजे जारी किए जाते हैं।

इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में नंबर HR88B8888 रहा। इस नंबर के लिए 45 लोगों ने आवेदन किया था। इसका बेस प्राइस 50,000 रुपये था, जो बढ़ते-बढ़ते करोड़ों में पहुंच गया।

नंबर HR88B8888 इतना खास क्यों है?

इस नंबर की खासियत इसकी अनोखी डिजाइन है:

  • इसमें बार-बार 8 आता है।
  • बीच का B भी देखने में 8 जैसा लगता है, जिससे पूरा नंबर एक जैसा दिखता है।
  • ‘HR’ हरियाणा को दर्शाता है।
  • ‘88’ संबंधित जिले/RTO को दिखाता है।
  • ‘B’ उस RTO सीरीज का हिस्सा है, जो इसे और आकर्षक बनाती है।

इसी अनोखी संरचना के कारण यह नंबर प्लेट देश की सबसे महंगी बन गई थी। अब देखना होगा कि दोबारा नीलामी में इसे कौन और कितने में खरीदता है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News