Yuvraj Singh Net Worth : महंगी कारें... आलिशान घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं युवराज सिंह
punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 05:57 PM (IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह आज यानी 12 दिसंबर को 43 साल के हो गए। युवराज ने अपने करियर में कई बार शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय टीम को अहम जीत दिलाई। वह दो बार वर्ल्ड कप जीत चुके हैं और उन्हें दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में गिना जाता है। क्रिकेट से संन्यास के बाद भी युवी की कमाई में कोई कमी नहीं आई है, और वह भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में शुमार हैं। उनका लाइफस्टाइल भी काफी शानदार है, और वह विज्ञापनों से हर महीने करीब एक करोड़ रुपये कमाते हैं।
युवराज का शानदार क्रिकेट करियर
युवराज सिंह का क्रिकेट करियर बहुत ही शानदार रहा। उन्होंने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के मारे थे, जो क्रिकेट इतिहास का एक यादगार पल बना। इसके अलावा, युवी ने 12 गेंदों पर अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया है। वह आईपीएल में भी एक विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं और अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी भारत को जीत दिलाने वाली टीम में शामिल थे। 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने बैट और बॉल दोनों से शानदार प्रदर्शन किया और भारत को वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई। उस वर्ल्ड कप में उन्हें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया था।
इतने करोड़ के हैं मालिक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, युवराज सिंह की कुल संपत्ति लगभग 291 करोड़ रुपये है। 2019 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने कई बड़े ब्रांड्स के साथ विज्ञापन किए हैं और स्टार्टअप्स भी शुरू किए हैं, जिनसे वह मोटी कमाई कर रहे हैं। युवी के पास करीब 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की पर्सनल प्रॉपर्टी है। युवराज सिंह के पास मुंबई में दो आलीशान अपार्टमेंट हैं, जिनमें से उन्होंने 2013 में वर्ली के ओमकार 1973 टॉवर में 64 करोड़ रुपये खर्च करके दो अपार्टमेंट खरीदे थे। इसके अलावा, उनके पास गोवा में भी एक घर है और चंडीगढ़ में एक दो मंजिला हवेली है।
युवराज के पास महंगी गाड़ियों का कलेक्शन
युवराज सिंह के पास महंगी गाड़ियों का भी शानदार कलेक्शन है। उनके पास बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, लैम्बोर्गिनी मर्सिएलागो, बीएमडब्ल्यू एम5, बीएमडब्ल्यू X6M और ऑडी क्यू5 जैसी शानदार गाड़ियां हैं।
युवराज सिंह का क्रिकेट रिकॉर्ड
युवराज सिंह ने अपने करियर में 40 टेस्ट मैचों में 1900 रन, 304 वनडे मैचों में 8701 रन और 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1177 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 3 शतक और 11 अर्धशतक लगाए, जबकि वनडे में उनके नाम 14 शतक और 52 अर्धशतक हैं। इसके अलावा, उन्होंने गेंदबाजी में भी टेस्ट में 9, वनडे में 111 और टी20 में 28 विकेट लिए। युवराज सिंह का करियर ना केवल उनकी शानदार बैटिंग के लिए याद किया जाएगा, बल्कि उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन ने उन्हें क्रिकेट की दुनिया में एक विशेष स्थान दिलाया।