अरबों की संपत्ति है कमला पसंद पान मसाला के मालिक के पास... कुल नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 04:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क : देश के प्रमुख व्यापारी और पान मसाला कंपनी कमला पसंद और राजश्री के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहु दीप्ति चौरसिया ने दिल्ली के वसंत विहार स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली। इस दुखद घटना ने उनके परिवार और व्यापार जगत में शोक की लहर दौड़ा दी है।

कमल किशोर चौरसिया का कारोबार

कमल किशोर चौरसिया ने अपने व्यापारिक सफर की शुरुआत उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित फीलखाना मोहल्ले की एक छोटी दुकान से की थी। शुरुआती दौर में उन्होंने और उनके परिवार ने गुटखा और पान मसाले के व्यापार में कदम रखा। समय के साथ, उनकी कंपनी कमला पसंद ने तंबाकू, गुटखा, इलायची और अन्य FMCG प्रोडक्ट्स के क्षेत्र में भी अपनी पैठ बनाई।

यह भी पढ़ें - कमला पसंद पान मसाला के मालिक की बहू ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में किए कई बड़े खुलासे

कंपनी ने रियल एस्टेट और लोहे के कारोबार में भी निवेश किया और अरबों रुपये का कारोबार स्थापित किया। कमला पसंद आज पान मसाला उद्योग में अग्रणी ब्रांड बन चुका है और अकेले इस ब्रांड का कारोबार लगभग 3,000 करोड़ रुपये का है। पूरे भारत में पान मसाला उद्योग की कुल वैल्यू लगभग 46,882 करोड़ रुपये मानी जा रही है।

कानपुर में स्थित है मैन्युफैक्चरिंग यूनिट

कंपनी की मुख्य मैन्युफैक्चरिंग यूनिट कानपुर में स्थित है। यहां से देशभर के विभिन्न राज्यों में पान मसाले की सप्लाई होती है। कमला पसंद की सफलता उसके संस्थापकों की मेहनत, व्यवसायिक दूरदर्शिता और गुणवत्ता पर आधारित है।

संपत्ति और आर्थिक स्थिति

कमल किशोर चौरसिया की संपत्ति करोड़ों रुपये में आंकी जाती है। उनके व्यापारिक साम्राज्य ने न केवल कानपुर बल्कि पूरे देश में अपनी पहचान बनाई है। कंपनी की सफलता और विस्तार ने उन्हें व्यवसाय जगत में एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाया है।

यह भी पढ़ें - जल्दबाजी में क्यों किया गया 'ही-मैन' धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार? जानिए इसके पीछे की असल सच्चाई


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News