धरती के करीब पहुंचा खतरनाक ग्रह, हो सकती है खत्म!

punjabkesari.in Sunday, Oct 18, 2015 - 02:55 PM (IST)

नई दिल्ली: इस साल दिसंबर के महीने में धरती नष्ट हो सकती है। ‘बिफोरइट्सन्यूज’ ने इस बात की भविष्यवाणी की है। इस भविष्यवाणी की मानें तो इस साल अंत तक भीषण खगोलीय घटना घट सकती है जिसकी वजह से धरती नष्ट हो सकती है। इस ग्रुप ने अपनी वेबसाइट पर इस बात की जानकारी भी अपडेट कर दी है। इसके अलावा इंटरनेट पर ढेरों ऐसे वीडियो पोस्ट किए जा चुके हैं जो इस घटना की जानकारी दे रहे हैं।

बिफोरइट्सन्यूज के मुताबिक, धरती की ओर एक आवारा ग्रह बहुत ही तेज गति से बढ़ रहा है, जोकि धरती के बहुत नजदीक आ चुका है। यह दिसंबर तक इससे टकरा सकता है। इस ग्रह को अभी तक निबिरू, दी डिस्ट्रॉयर, वॉर्मवुड, दी फ्राइटनर, दी टेरीबल कॉमेट, हरकोल्बस आदि नामों से पुकारा जा रहा है। खगोलविदों का अनुमान है कि यदि निबिरू ग्रह धरती से टकराता है तो यह बहुत ही भीषण होगा। इस ग्रह के धरती से टकराने पर करोड़ों परमाणु बमों जितनी ऊर्जा पैदा होगी जिससे समस्त जीव नष्ट हो जाएंगें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News