जम्मू-कश्मीर: शोपियां में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने मार गिराए लश्कर के तीन आतंकवादी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 30, 2022 - 07:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने शोपियां के नागबल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।

अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया। इस वक्त दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है।  पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “मारे गए आतंकवादी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे।” उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान अभी जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News