अहमदाबाद से लखनऊ जा रहे विमान की आपात लैंडिंग, 186 यात्री थे सवार

punjabkesari.in Monday, Mar 12, 2018 - 04:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान हादसा होते-होते बच गया। लखनऊ के लिए उड़ान भरने जा रहे इंडिगो के एक विमान आपात लैंंडिंग की गई। इंजन में तकनीकी गड़बड़ी के कारण विमान 40 मिनट बाद ही अहमदाबाद लौट आया। 

हवाई अड्डा निदेशक मनोज गंगल ने बताया कि सुबह 9 बज कर 21 मिनट पर 186 यात्रियों के साथ उड़ान भरने वाली उड़ान के पायलट ने इसके इंजन में कुछ तकनीकी गड़बड़ी पायी। सूचना मिलने पर इसे 10 बज कर चार मिनट पर यहां सुरक्षित आपात स्थिति में उतार लिया गया। चूंकि रनवे के पुनर्निर्माण और मुरम्मत के काम के चलते 15 अप्रैल तक यहां सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक उड़ाने बंद रखने का निर्णय लिया गया है, इसलिए विमान को विशेष मामले के तौर पर वापस 1530 बजे वापस भेजने के लिए विशेष अनुमति ली गयी। 

यह उड़ान अपने निधारित समय सुबह आठ बज कर 55 मिनट की तुलना में करीब साढे छह घंटे की विलंब से दोबारा रवाना हुई। गंगल ने बताया कि विमान की आपात लैंंडिंग के दौरान चिकित्सा समेत सभी सेवाओं को एहतियात के तौर पर सतर्क कर दिया गया था। हालांकि सभी यात्री सकुशल थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News