प्राइवेट एयरक्राफ्ट की तकनीकी खराबी के बाद कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, दोनों पायलट जख्मी

punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 01:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रेडबर्ड एविएशन के एक प्राइवेट ट्रेनी एयरक्राफ्ट की मंगलवार सुबह कर्नाटक के बेलगावी में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। मिली जानकारी के अनुसार, तकनीकी खराबी के बाद विमान की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। दोनों पायलटों को मामूली चोटें आई हैं, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। 
PunjabKesari
विमान ने बेलगावी के साम्ब्रे हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ देर बाद विमान में तकनीकी खराबी आ गई। टेक्निकल फॉल्ट के चलते पायलट ने तुरंत ही बेलगावी के होनिहाल में एक खुले मैदान में इमरजेंसी लैंडिंग करने का फैसला किया। लैंडिंग में किसी प्रकार का बड़ा हादसा नहीं हुआ है। खेत पर लैंडिंग कराने से एयरक्राफ्ट को नुकसान हुआ है लेकिन उसमें सवार लोग सुरक्षित हैं।

दोनों पायलटों को आईं मामूली चोटें
इमरजेंसी लैंडिंग के समय विमान में सवार दोनों पायलटों को मामूली चोटें आईं हैं। दोनों पायलटों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विमान को खेत में उतरता देख, लोग भी हैरान हो गए। विमान के उतरने के बाद आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। मौके पर सुरक्षा बलों की टीम भी बुलाई गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News