नीतीश कुमार के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान बड़ा हादसा टला... देखें video
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 02:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शुक्रवार को राजगीर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान अचानक तेज हवा में दो टीन शेड उड़ गए। घटना उस समय हुई जब मुख्यमंत्री राजगीर स्पोर्ट्स एकेडमी के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। हेलिकॉप्टर जैसे ही जमीन के करीब आया, उसकी रफ्तार और हवा के दबाव से पास के टीन शेड हवा में उड़ते हुए कुछ दूरी तक चले गए। गनीमत रही कि कोई भी टीन शेड हेलिकॉप्टर या आसपास खड़े लोगों से टकराया नहीं, वरना स्थिति भयावह हो सकती थी।
इस अप्रत्याशित घटना से कुछ देर के लिए मौके पर तनाव की स्थिति बन गई, लेकिन सुरक्षाकर्मियों और अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए हालात को तुरंत काबू में ले लिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह सुरक्षित रहे और तय कार्यक्रम के अनुसार स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्घाटन किया। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया और कार्यक्रम शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ।
CM Nitish Kumar Helicopter Bihar Rajgir Visit Temporary Tin Sheds Fly Off Due to Strong Wind pic.twitter.com/VcIbzzLbV2
— Hello (@RishiSharm69371) May 2, 2025
हालांकि इस घटना ने सुरक्षा तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि वीवीआईपी लैंडिंग जोन में अस्थायी या हल्के ढांचे नहीं होने चाहिए, क्योंकि तेज हवा में वे उड़कर जानलेवा साबित हो सकते हैं। इस बात को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और आगे से ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू करने की बात कही गई है।
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी ढिलाई बड़ी चूक में बदल सकती है। भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए ज़रूरी है कि लैंडिंग साइट पूरी तरह से सुरक्षित और स्थायी ढांचे से युक्त हो। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि आगामी कार्यक्रमों में सुरक्षा को और अधिक चाक-चौबंद बनाया जाएगा।