बुजुर्ग महिला ने तमिलनाडु की सरकारी बस में मुफ्त यात्रा करने से मना किया, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Thursday, Sep 29, 2022 - 09:22 PM (IST)

नेशनल डेस्कः तमिलनाडु में सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा करने की सुविधा का इस्तेमाल नहीं करना चाह रही एक बुजुर्ग महिला परिचालक से टिकट लेने पर अड़ गई। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। द्रमुक ने 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले सरकारी बसों में महिलाओं का सफर मुफ्त करने का ऐलान किया था।

यह घटना हाल में राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी की ओर से मुफ्त बस यात्रा योजना के संदर्भ में की गई टिप्पणी की पृष्ठभूमि में हुई है। उनकी कथित टिप्पणी की खासी आलोचना की गई थी, विशेष रूप से महिलाओं के एक तबके ने। महिला शहर की एक बस में चढ़ीं और टिकट की मांग करने लगीं।


परिचालक ने महिला से कहा कि सरकार की योजना की वजह से उन्हें टिकट खरीदने की जरूरत नहीं है। इससे खफा हुई महिला ने कहा कि वह मुफ्त में यात्रा नहीं करना चाहती हैं जिसके बाद परिचालक ने उन्हें टिकट जारी कर दिया। अन्य सवारियों ने घटना का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और यह वीडियो वायरल हो गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News