जादू टोने के संदेह में बुजुर्ग तांत्रिक की गला काट कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, May 24, 2024 - 06:04 AM (IST)

बलरामपुरः छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक ने झाड़फूंक करने आये 70 वर्षीय बुजुर्ग की टांगी से गला काटकर हत्या कर दी। उसे शक था कि झाड़फूंक के नाम पर उसने उसके घर में जादू-टोना कर भूत-प्रेत लगा दिया है। 

पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि डीपाडीह के लोहारपारा निवासी रखन अगरिया झाड़फूंक का काम करता था। बुधवार शाम गांव के ही रामदेव टोप्पो झाड़फूंक करने के लिए अपने घर बुलाया। रखन अगरिया रात को वापस घर नहीं पहुंचा, तो उसके परिजन उसे खोजते हुए रामदेव टोप्पो के घर पहुंचे। रामदेव उरांव के आंगन में उसकी खून से लथपथ शव मिला। घटना की सूचना रखन अगरिया की बहू ने शंकरगढ़ थाने को दी। 

शंकरगढ़ थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस को रखन अगरिया का गला कटा शव आंगन में पड़ा मिला। पुलिस ने आरोपी रामदेव टोप्पो (40) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से टांगी भी बरामद कर लिया है, जिससे उसने हत्या की थी। पुलिस जांच में रामदेव टोप्पो ने बताया कि, वह अक्सर बीमार रहता था। जिस कारण उसे शंका थी कि झाड़फूंक करने वाले रखन अगरिया ने जादू-टोना कर उसके घर भूत-प्रेत लगा दिया है। इस कारण उसने रखन अगरिया की हत्या कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News