भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हो सकते हैं मिस्र के राष्ट्रपति

punjabkesari.in Saturday, Nov 26, 2022 - 07:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क : मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी अगले साल भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो सकते हैं। ऐसा समझा जाता है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पिछले महीने काहिरा की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान अल-सिसी को औपचारिक निमंत्रण दिया था।

यह पहली बार होगा जब मिस्र का कोई राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होगा। गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण 2021 और 2022 में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मुख्य अतिथि के रूप में किसी भी विदेशी गणमान्य व्यक्ति को आमंत्रित नहीं किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News