दिल्ली शराब घोटाले में ED का एक्शन, दिल्ली-पंजाब से हैदराबाद तक 35 ठिकानों पर रेड

punjabkesari.in Friday, Oct 07, 2022 - 09:23 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के शराब घोटाले में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) छापेमारी कर रहा है। दिल्ली के अलावा हैदराबाद, पंजाब में 35 ठिकानों पर केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने रेड मारी है। इस केस में पहले भी CBI और ED ने छापेमारी की है, जिसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर और बैंक लॉकर की तलाशी भी शामिल है। शराब घोटाला केस में विजय नायर और समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया जा चुका है।

 

सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसी को दिल्ली के शराब घोटाले के तार आंध्र प्रदेश और पंजाब से भी जुड़ने के संकेत मिले हैं। इसलिए अब उन जगहों पर भी छापेमारी करके सबूत तलाशने की कोशिश की जा रही है। समीर महेंद्रू से पूछताछ में भी कई अहम जानकारी मिलने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि छापेमारी राजनीति से जुड़े कुछ लोगों, शराब कारोबारियों और पूर्व अधिकारियों के घर पर छापेमारी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News