आचार संहिता उल्लंघन: EC ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष को दो अप्रैल तक जवाब देने को कहा

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2019 - 10:27 PM (IST)

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने कांग्रेस द्वारा घोषित ‘न्याय योजना’ पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार की प्रतिक्रिया से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत पर उन्हें जवाब देने के लिए दो अप्रैल तक का समय दिया है। आयोग के सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि कुमार को दो अप्रैल तक जवाब देने के लिए अतिरिक्त समय दिया है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में आयोग ने उनसे बृहस्पतिवार तक जवाब मांगा था।

उपचुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना ने बृहस्पतिवार को बताया था कि निर्धारित समय में जवाब नहीं दे पाने के कारण कुमार ने आयोग से अपना पक्ष रखने के लिए पांच अप्रैल तक का समय मांगा था। उन्होंने विदेश में होने के कारण जवाब देने में असमर्थता जाहिर की थी। 
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस द्वारा घोषित न्याय योजना के अंतर्गत निर्धन आय वर्ग के लोगों को 72 हजार रुपए सालाना सहायता राशि देने की चुनावी घोषणा को कुमार ने अर्थव्यवस्था के लिए नुकसानदायक बताते हुए इसे अव्यवहारिक भी बताया था। उनकी प्रतिक्रिया को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी।      

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News