कर्नाटक में आचार संहिता के बाद 90 हजार के शराब के साथ अन्य मादक पदार्थ बरामद

punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2024 - 03:44 PM (IST)

कर्नाटक : अधिकारियों ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से तीन अप्रैल तक जिले में 1,95,47,179 रुपये मूल्य की 90,443 लीटर शराब के साथ-साथ 8,69,950 रुपये मूल्य के मादक पदार्थ भी जब्त किए हैं। इन बरामदगी के संबंध में आबकारी नियमों के उल्लंघन और अन्य अपराधों सहित कुल 278 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। कर्नाटक में लोकसभा के 28 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आम चुनाव दो चरणों में 26 अप्रैल और सात मई को होंगे।

PunjabKesari

अधिकारी सक्रिय रूप से जनता के साथ जुड़े हुए हैं, टेलीफोन के माध्यम से प्राप्त 157 सूचना अनुरोधों का समाधान कर रहे हैं। ‘सी-व्हिसल ऐप' सार्वजनिक शिकायतों का समाधान करने में महत्वपूर्ण साबित हुआ है। अब तक 59 शिकायतें प्राप्त हुई हैं और उनका तुरंत समाधान किया गया है। जिला चुनाव अधिकारी के रूप में भी काम कर रहे उपायुक्त ने एक बयान में खुलासा किया कि जिले को राष्ट्रीय शिकायत निवारण प्रणाली (एनजीआरएस) के माध्यम से कुल 92 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 90 का प्रभावी ढंग से समाधान किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Recommended News

Related News