Earthquake: सुबह-सुबह कांपी धरती: म्यांमार में भूकंप, भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में महसूस हुए झटके
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 08:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मंगलवार सुबह जब ज़्यादातर लोग अपने दिन की शुरुआत करने की तैयारी में थे, तभी धरती अचानक डोल उठी। म्यांमार की धरती में आए भूकंप के झटकों ने भारत के कई पूर्वोत्तर इलाकों को भी हिला दिया। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई, जिसकी पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) ने की है।
सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर आए इस भूकंप का केंद्र भारत-म्यांमार सीमा के बेहद नज़दीक था — मणिपुर के उखरुल ज़िले से केवल 27 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में। इसकी गहराई ज़मीन के अंदर 15 किलोमीटर आंकी गई, जो इसे सतह के काफ़ी क़रीब बनाती है। इसका अक्षांश और देशांतर क्रमशः 24.73° उत्तर और 94.63° पूर्व दर्ज किया गया।
हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक जान या माल के किसी बड़े नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। फिर भी प्रशासन और आपदा प्रबंधन एजेंसियां सतर्क हैं और स्थिति का आंकलन कर रही हैं।
इस झटके की तीव्रता ज़्यादा भले न रही हो, लेकिन मणिपुर, नागालैंड और असम सहित कई राज्यों में लोगों ने इसे साफ़ तौर पर महसूस किया। सुबह-सुबह ज़मीन के हिलने से लोगों में कुछ समय के लिए हलचल और चिंता का माहौल बन गया।
यह भूकंप उस समय आया है, जब कुछ ही दिन पहले बांग्लादेश में भी धरती डोली थी। शनिवार, 27 सितंबर को बांग्लादेश में 3.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था, जो भारत के कोलकाता से महज़ 89 किलोमीटर दूर पूर्वोत्तर दिशा में था। उस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी।
इससे भी ज़्यादा संयोग की बात यह है कि आज ही के दिन, 30 सितंबर को, भारत ने एक भयानक त्रासदी का सामना किया था। वर्ष 1993 में इसी तारीख को महाराष्ट्र के लातूर में एक विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें हजारों लोगों की जान चली गई थी। उसी दिन राजस्थान के जोधपुर में एक मंदिर में मची भगदड़ में भी सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।