Donkey Route To America : पंजाब के युवक की डंकी रूट पर मौत...ट्रैवल एजेंट ने परिवार से वसूले थे 36 लाख रुपये
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 08:13 AM (IST)
नेशनल डेस्क: बेहतर भविष्य की तलाश में अमेरिका जाने का सपना एक युवक के लिए मौत का कारण बन गया। पंजाब के रमदास निवासी 33 वर्षीय गुरप्रीत की डंकी रूट के जरिए अमेरिका पहुंचने की कोशिश के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह घटना एक बार फिर अवैध आप्रवासन और मानव तस्करी के खतरों को उजागर करती है।
गुरप्रीत को अमेरिका भेजने के लिए एक ट्रैवल एजेंट ने 36 लाख रुपये लिए थे और उसे अवैध तरीके से कई देशों के जरिए अमेरिका पहुंचाने का वादा किया था। लेकिन ग्वाटेमाला और मेक्सिको के पास सफर के दौरान उसे दिल का दौरा पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिवार ने ट्रैवल एजेंट पर लगाए गंभीर आरोप
गुरप्रीत के परिवार का आरोप है कि ट्रैवल एजेंटों ने उसे सुरक्षित तरीके से अमेरिका भेजने का झूठा आश्वासन दिया था। लेकिन खतरनाक और अवैध यात्रा के दौरान उसकी जान चली गई। परिवार अब न्याय की मांग कर रहा है और अवैध ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है।
अवैध आप्रवासन की बढ़ती समस्या
हाल ही में अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिका से निर्वासित किए गए 104 भारतीय पहुंचे थे। इनमें पंजाब, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ के लोग शामिल थे। पंजाब और अन्य राज्यों में अवैध आप्रवासन का संकट गहराता जा रहा है, जहां युवा अपनी जान जोखिम में डालकर बेहतर जीवन की तलाश में डंकी रूट जैसे खतरनाक रास्तों का सहारा ले रहे हैं।
क्या है डंकी रूट?
डंकी रूट अवैध आप्रवासन का एक तरीका है, जिसमें मानव तस्करों के जरिए लोगों को कई देशों से होते हुए गंतव्य देश तक पहुंचाया जाता है। इस प्रक्रिया में लोगों को कठिन परिस्थितियों में रहना पड़ता है, कई बार उन्हें अमानवीय हालातों का सामना करना पड़ता है, और उनकी जान जाने का भी खतरा बना रहता है।
अवैध आप्रवासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी
गुरप्रीत की मौत ने फिर से दिखा दिया कि अवैध आप्रवासन कितना खतरनाक हो सकता है। सरकार और प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करनी होगी और लोगों को भी इस तरह के खतरनाक रास्तों से बचने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए। अवैध आप्रवासन पर कड़े कदम उठाकर ही इस समस्या को रोका जा सकता है और भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं से बचा जा सकता है।